डायबिटीज मरीजों को केला खाना चाहिए या नहीं?


By Arbaaj28, Jul 2024 09:00 AMnaidunia.com

डायबिटीज मरीजों को किसी भी चीज का खाने से पहले उसके बारे में जान लेना चाहिए कि शुगर बढ़ेगा की नहीं। आइए जानते है कि डायबिटीज मरीजों को केला खाना चाहिए या नहीं?

डायबिटीज में केला

केले का सेवन आमतौर सभी लोग ही करते है, लेकिन डायबिटीज के मरीज किसी भी चीज का सेवन काफी सावधानी से करते है। ऐसे में कुछ लोगों के दिमाग में सवाल आता है कि केला खाएं या नहीं खाएं?

खा सकते है केला

अगर आप डायबिटीज के मरीज है, तो केले का सेवन कर सकते है, लेकिन अधिक मात्रा में न खाएं। एक दिन में 1 छोटा केला खा सकते है।

शुगर बढ़ने पर न खाएं

यदि किसी मरीज का शुगर हाई रहता है, तो उसे केला नहीं खाना चाहिए। दरअसल, ऐसी स्थिति में केला खाने से शुगर और बढ़ सकता है।

पक्का केला खाएं या कच्चा

बाजार में पक्का और कच्चा दोनों ही केले मिलते है। डायबिटीज के मरीजों के लिए पक्के केले से अधिक कच्चा केला होता है। इसलिए, कच्चा केला खाएं।

क्षमता के अनुसार खाएं

वैसे तो डायबिटीज के मरीजों को केले के सेवन से परहेज करना चाहिए, लेकिन अगर कोई खाता है, तो अपनी क्षमता के अनुसार खाएं ताकि शुगर न बढ़े।

इन फलों से भी बढ़ता है शुगर

केला खाने से शुगर बढ़ता है। इसके साथ ही, आम, चीकू और अंगूर खाने से भी डायबिटीज की समस्या बढ़ सकती है। इसलिए, इन फलों से भी परहेज करें।

डायबिटीज के मरीजों को सीमित मात्रा में केला खाना चाहिए। हेल्थ से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

रोज इस समय खाएं लौंग, शरीर को मिलेंगे कई फायदे