आक के सिर्फ 2 पत्तों से शुगर होगा कंट्रोल


By Arbaaj10, Mar 2024 04:30 PMnaidunia.com

आक का पौधा

आक का पौधा औषधीय गुणों से भरपूर होता है इसलिए इसके फायदा कई समस्याओं में होता है। आक का पत्ता ब्लड शुगर को भी कंट्रोल कर सकता है।

शुगर में फायदेमंद

2 आक के पत्तों से आप आपने ब्लड शुगर को कंट्रोल कर सकते है। आक का पत्ता डायबिटीज के रोगियों के लिए रामबाण माना जाता है।

एंटीऑक्सीडेंट गुण

आक के पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो शुगर में कारगर साबित होता है। इसके साथ ही आक में एंटी एंटी-इंफ्लेमेटरी भी होता है।

तलवे में रखें पत्ता

आक के पत्ते को आप तलवे में रखकर आपने बढ़ते हुए ब्लड शुगर को आसानी से कम कर सकते है। आइए जानते हैं कि तलवे मे कैसे रखना है।

ऐसे रखें

आक के 2 पत्ते लें और 1-1 पत्ते को विपरीत दिशा से पैरों के तलवे पर रखें। मोजे पहने लें और सुनिश्चित करें कि पत्ते तलवों के पूर्ण संपर्क में हैं। रात को सोने से पहले पत्ते को निकाल लें और पैरों को धोएं।

हफ्तेभर में मिलेगा फायदा

अगर आप आक के पत्तों से यह उपाय लगातार एक हफ्ता भी करते है, तो आपको असर दिखने लगेगा किस तरह ब्लड शुगर कंट्रोल हो रहा है।

सावधानी बरतें

आक के पत्तों का दूध जहरीला होता है। इसलिए, आपको इसे कच्चा नहीं खाना चाहिए और अपनी आंखों के संपर्क से बचना चाहिए।

आक के पत्तों से ऐसे उपाय करने से ब्लड शुगर कंट्रोल हो सकता है। हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

दांतों की सड़न का कैसे इलाज करें?