गर्मी में शरीर को ठंडा रखने के अलावा गन्ने का जूस शरीर के लिए बेहद ही फायदेमंद होता हैं। लेकिन कुछ लोगों के लिए नुकसानदायक होता है।
गन्ने के जूस में कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन, पोटेशियम और मिनरल्स अच्छी मात्रा में पाई जाती हैं।
आइए जानते हैं आखिर किन लोगों के लिए गन्ने का जूस खतरनाक साबित हो सकता हैं और बीमारियों को बढ़ा सकता है।
अगर आप डायबिटीज के मरीज है तो भूलकर भी गन्ने का जूस न पिएं इससे आपका ब्लड शुगर लेवल प्रभावित हो सकता है।
यदि आप सर्दी और जुकाम जैसी समस्या से जूझ रहे है तो कोशिश करें गन्ने का जूस न पिएं। जूस पीने से आपकी समस्या और बढ़ सकती है।
अगर आपको फूड प्वाइजनिंग की समस्या है तो गन्ने के जूस का सेवन न करें, क्योकि इससे समस्या और भी बढ़ सकती है।
अगर आपका वजन काफी ज्यादा है तो गन्ने का जूस न पीएं। गन्ने के जूस से शरीर में कैलोरी की मात्रा बढ़ती है जो वजन को और बढ़ता है।