Valentine's Day 2023: रूठा है आपका बायफ्रेंड, तो ऐसे मनाएं उसे
By Hemraj Yadav
2023-01-28, 15:15 IST
naidunia.com
सॉरी बोलें
सॉरी शब्द में बहुत ताकत होती है। यदि किसी बात पर आपका बायफ्रेंड नाराज हो गया है तो उसे सॉरी बोल सकते हैं। ऐसा करने से उसका गुस्सा शांत हो जाएगा।
आई लव यू कहें
बायफ्रेंड को आई लव यू कहें। उसे कहें कि जबसे तुम रूठे हो, मुझे कुछ भी अच्छा नहीं लगता है। मैं तुम्हें खोना नहीं चाहती। ऐसा कहने से वह मान जाएगा।
मिस यू बोलें
अगर आप वाट्सएप या फेसबुक इस्तेमाल करती हों तो फ्रेंड को मैसेज भेजकर दिल की बात लिखें और आखिरी में
मिलने जाएं
बायफ्रेंड को फोन कर कहें कि आप उससे मिलना चाहते है। आप उसके बिना नहीं रह सकते। यह सुनकर भी उसका गुस्सा खत्म हो सकता है।
गिफ्ट भेजें
एक सिंपल सा कार्ड, जिस पर आई लव यू या आई मिस यू लिखा हो, आप उसे भेज सकती हैं। इससे उसे लगेगा कि आप उसे बहुत ज्यादा प्यार करती हो।
रोमांटिक बातें करें
आप रूठे बायफ्रेंड से फोन पर बात करने की कोशिश करें। पहले तो वह आपको चुप रहने को कहेगा, लेकिन आप बात करती रहेंगी तो वह मान जाएगा।
तारीफ करें
आप बायफ्रेंड की तारीफ करें कि तुम्हारे जैसा कोई नहीं है। तुम्हारे साथ रहना और बात करना मुझे बहुत अच्छा लगता है। प्लीज मुझे माफ कर दो।
रोने लगें
बायफ्रेंड से मिले या फोन पर बात करें तो आई लव यू बोलकर सॉरी बोले और फिर रोने लगें। अगर वह सच्चा प्यार करता है तो आपके आंसू देखकर मान जाएगा।
Tonsil Cancer in Hindi: जानिए टॉन्सिल कैंसर के बारे में, कैसे होता है, लक्षण और बचाव
Read More