इन ब्यूटी टिप्स से गर्मियों में करें स्किन केयर


By Arbaaj04, Apr 2023 01:48 PMnaidunia.com

गर्मी

गर्मी के मौसम की शुरुआती चुकी हैं ऐसे में स्किन की केयर करना बहुत जरूरी हैं। आइए जाने समर में स्किन की देखभाल कैसे करें।

स्किन केयर

खूबसूरत और यंग दिखने के लिए स्किन की केयर करना बेहद ही जरूरी हैं।

सनस्क्रीन

मौसम कोई सा भी हो चेहरे के लिए सनस्क्रीन लाभदायक होता हैं, परंतु सनस्क्रीन का चयन अपनी त्वचा के अनुसार करें।

भरपूर पानी

गर्मियों में स्किन के केयर के लिए भरपूर मात्रा में पानी पिए ताकि त्वचा सॉफ्ट और ग्लोइंग बनी रहे।

कम मेकअप

गर्मियों में कम से कम मेकअप का इस्तेमाल करना चाहिए। हैवी फाउंडेशन और क्रीम का कम से कम यूज करें।

डाइट

समर में हेल्दी स्किन के लिए अपनी डेली डाइट में विटामिन सी को शामिल करें। विटामिन सी के लिए आप संतरा, नींबू और टमाटर का सेवन कर सकते हैं।

मॉइस्चराइज

स्किन पर निखार के लिए मॉइस्चराइजर काफी जरूरी हैं। अपनी स्किन के अनुसार ही मॉइस्चराइज का चयन करें।

ब्यूटी टिप्स से जुड़ी और खबरों के लिए जुड़े रहे naiduina.com के साथ

किडनी की सफाई करता है हरा धनिया का जूस, जानें फायदे