इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए गर्मियों में पिएं ये 5 ड्रिंक


By Sahil25, Apr 2024 08:05 PMnaidunia.com

इम्यूनिटी के लिए क्या पिएं?

गर्मियों के दिनों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए डाइट में कुछ ड्रिंक को जरूर शामिल करें। ये हेल्दी ड्रिंक पीने से आपकी सेहत को भी लाभ मिलेंगे। 

नींबू पानी

गर्मियों के दिनों में नींबू पानी पीने से बॉडी हाइड्रेट रखने में मदद मिलती है। इसमें विटामिन सी होता है, जो इम्यूनिटी बढ़ाने में मददगार है।

पुदीने की छाछ

गर्मियों में छाछ सबसे ज्यादा पीने वाली ड्रिंक है। इसमें पुदीने के पत्ते डालकर पीने से शरीर को हाइड्रेट रखने में काफी हद तक मदद मिलेगी।

बेल का जूस

अगर आप रोजाना बेल का जूस पीते हैं तो पेट को ठंडा रखने में सहायता मिलेगी। इतना ही नहीं, इसके गुण रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी मददगार रहेंगे।

आम पन्ना

शरीर को ठंडा रखने के लिए आम पन्ना का सेवन भी किया जा सकता है। यह रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभाता है।

नारियल पानी

गर्मियों की तपती धूप से शरीर को ठंडक देने के लिए नारियल पानी पीना जरूरी है। ये शरीर को हाइड्रेट रखने के साथ ही, डाइजेशन को भी बेहतर बनाता है।

एलोवेरा जूस

गर्मियों में पेट का खास ख्याल रखना चाहते हैं तो एलोवेरा जूस में नींबू मिलाकर पिएं। ये ड्रिंक डाइजेशन को इंप्रूव करने का भी काम करती है।

डाइजेशन भी होगा सही

गर्मियों के दिनों में इन ड्रिंक को पीने से डाइजेशन को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। इतना ही नहीं, पाचन तंत्र से जुड़ी परेशानी भी दूर हो जाती है।

यहां हमने जाना कि इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए क्या पीना चाहिए। ऐसी ही अन्य हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

काम में नहीं लगता मन? शंख में पानी भरकर रखें