सनी लियोनी के कूल समर लुक्स


By Shradha Upadhyay2023-03-01, 17:31 ISTnaidunia.com

समर लुक्स

गर्मियों का मौसम आ गया है ऐसे में हमे अपने खानपान के साथ कपड़ों में भी बदलाव लाना होता है।

कूल लुक

इस मौसम में हमे कूल यानि आरामदायक कपड़े कैरी करना पसंद होता है। ऐसे में आज हम आपको एक्ट्रेस सनी लियोनी के कूल समर लुक्स दिखाने जा रहे हैं।

शर्ट लुक ड्रेस

एक्ट्रेस का ये कॉटन शर्ट ड्रेस लुक बेहद कूल लुक देगा। इसको आप ट्रेवलिंग में भी ट्राई कर सकती हैं।

कैजुअल लुक

समर के लिए डीवा का ये जॉगर्स और क्रॉप टॉप लुक बेहद शानदार रहेगा।

कूल लुक

सनी का ये डेनिम और स्पेगेडी लुक गर्मियों में बेहद कूल लुक देगा।

समर पार्टी

समर पार्टी या पूल पार्टी में डीवा का ये शिमरी क्रॉप टॉप और मिनी स्कर्ट लुक बेहद क्लासी लुक देगा।

बीच लुक

समर वेकेशन के लिए बीच पर जा रहे हैं तो डीवा का ये क्रॉप टॉप और शार्ट स्कर्ट लुक स्टाइलिश लुक देगा।

इंस्पिरेशन

इस समर सीजन आप भी सनी लियोनी के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकते हैं।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहे naidunia.com

हल्दी से करें यह उपाय, दूर होगी आर्थिक तंगी