गर्मियों का मौसम आ गया है ऐसे में हमे अपने खानपान के साथ कपड़ों में भी बदलाव लाना होता है।
इस मौसम में हमे कूल यानि आरामदायक कपड़े कैरी करना पसंद होता है। ऐसे में आज हम आपको एक्ट्रेस सनी लियोनी के कूल समर लुक्स दिखाने जा रहे हैं।
एक्ट्रेस का ये कॉटन शर्ट ड्रेस लुक बेहद कूल लुक देगा। इसको आप ट्रेवलिंग में भी ट्राई कर सकती हैं।
समर के लिए डीवा का ये जॉगर्स और क्रॉप टॉप लुक बेहद शानदार रहेगा।
सनी का ये डेनिम और स्पेगेडी लुक गर्मियों में बेहद कूल लुक देगा।
समर पार्टी या पूल पार्टी में डीवा का ये शिमरी क्रॉप टॉप और मिनी स्कर्ट लुक बेहद क्लासी लुक देगा।
समर वेकेशन के लिए बीच पर जा रहे हैं तो डीवा का ये क्रॉप टॉप और शार्ट स्कर्ट लुक स्टाइलिश लुक देगा।
इस समर सीजन आप भी सनी लियोनी के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकते हैं।