हिंदू धर्म में वैसे तो हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है, लेकिन रविवार का दिन भगवान सूर्य देव को समर्पित होता हैं।
ज्योतिष शास्त्र में रत्नों का काफी अहम माना गया है। रविवार के दिन सनस्टोन को धारण करना बेहद ही फलदायी होता है। आइए इससे होने वाले फायदों को जानते है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रविवार के दिन सनस्टोन को धारण करने से भगवान सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सनस्टोन को धारण करने से नकारात्मकता उस व्यक्ति से कोसों दूर रहती है।
अगर किसी व्यक्ति के प्रेम-संबंध में उतार-चढ़ाव आ रहा हो, तो रविवार के दिन सनस्टोन को धारण करना चाहिए। इस रत्न को धारण करने से प्रेम-संबंध में सुधार आता है।
यदि कोई इंसान मानसिक तनाव से गुजर रहा है, तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सनस्टोन को धारण करना चाहिए। सनस्टोन को धारण करने से मानसिक तनाव काफी हद तक दूर होता है।
सनस्टोन को धारण करने से पहले आप उसे कच्चे दूध और गंगाजल से शुद्ध कर लें और फिर रत्न को धारण करें।