सुपारी के इन उपायों से दूर होंगी आर्थिक परेशानी
By Arbaaj
2023-04-27, 13:45 IST
naidunia.com
सुपारी
सुपारी को लेकर काफी धार्मिक मान्यताओं हैं। सुपारी का आमतौर पर पाठ-पूजा में भी इस्तेमाल किया जाता है।
उपाय
सुपारी के उपायों से कई लाभ मिलते हैं। आइए जानते है सुपरी के उपायों से कौन- कौन से लाभ मिलते है।
आर्थिक स्थिति
यदि आप आर्थिक स्थिति से जूझ रहे है तो पूजा से पहले सुपारी को अपने लॉकर में रखें। इस उपाय से खूब धन लाभ होगा।
अटके काम
अगर आपका कोई काम रूखा हुआ है तो सुपारी के इस उपाय से काम पूरा हो सकता है, इसके लिए आपको पर्स में दो सुपारी रखने होंगे।
व्यापार में वृद्धि
व्यापार में लाभ के लिए आप सुपारी और एक सिक्के को अपने तिजोरी में रखें। इस उपाय से जल्द ही वृद्धि होगी।
धन लाभ
यदि आप धन की प्राप्ति चाहते है तो भगवान गणेश को पूजा में सुपारी जरूर अर्पित करें। पूजा के बाद इस सुपारी को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें।
करियर में उन्नति
अगर लाख कोशिश के बाद भी आपको करियर में सफलता नही मिल रही है तो पीपल के जड़ में सुपारी और एक रुपये का सिक्का अर्पित करें।
धर्म और अध्यात्म से जुड़ी और खबरों के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ
हनुमान जी को इस तरह से चढ़ाएं चोला, दूर होगी दिक्कतें
Read More