आज हम आपको सुपारी के कुछ ऐसे उपाय बताने वाले हैं जो न केवल आपको करियर में सफलता दिलाने में मदद करेंगे बल्कि आर्थिक स्थिति भी ठीक हो जाएगी। आइए जानते हैं सुपारी से जुड़े कुछ वास्तु उपाय।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सुपारी को भगवान गणेश व मां लक्ष्मी जी का स्वरूप माना जाता है। किसी भी पूजा पाठ या धार्मिक कार्यक्रम में सुपारी का खास महत्व होता है। सुपारी पूजन सामग्री का विशेष हिस्सा है।
आपको सुपारी को जनेऊ के साथ उसे घर की तिजोरी में रखना चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी व गणेश जी कृपा से धन में बढ़ोतरी होगी। आर्थिक समस्या का भी समाधान होने लगेगा।
घी मिले हुए कुमकुम से पान के पत्ते पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं। अब इस पर सुपारी को मौली से बांध दें। अब ऐसे अपने अध्ययन कक्ष में रख दें। यह उपाय आपको करियर में शीघ्र ही सफलता दिलाएगा।
वहीं, नौकरी या व्यापार में उन्नति के लिए घर से निकलने से पहले एक सुपारी को पाने के पत्ते के साथ जेब में रख लें। इससे नौकरी में तरक्की और व्यापार में धन लाभ होगा।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए घर के पूर्व या उत्तर दिशा में सुपारी को किसी चांदी के पात्र में डालकर रख दें।
सुपारी ऐसे स्थान पर रखें, जहां सूरज की किरणें सीधे इस पर पड़ें। ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी।