इस एक उपाय से घर में होगी पैसों की बरसात


By Shivansh Shekhar03, Nov 2023 03:00 PMnaidunia.com

तिजोरी में क्या रखें?

धन वाली तिजोरी में चांदी का सिक्का या कमल पर बैठा धन की देवी मां लक्ष्मी की मूर्ति रखने से कभी तिजोरी खाली नहीं रहेगी।

तिजोरी में सुपारी

पूजा में इस्तेमाल की जाने वाली सुपारी को यदि आप अपने पैसों वाली तिजोरी में रख देंगे तो कभी आपको पैसों की दिक्कत नहीं आएगी।

गौर-गणेश का रूप

सुपारी को गौर-गणेश का रूप माना जाता है ऐसे में यदि आप अपनी तिजोरी में सुपारी रखते हैं तो कभी गरीब कही होंगे।

हल्दी की गांठ

तिजोरी के अंदर हल्दी की गांठ रखने से कभी आपको गरीबी वाले दिन नहीं देखने पड़ेंगे। इसे लाल या पीले कपड़े में लपेटकर रखें।

शंख

तिजोरी में दक्षिणावर्ती शंख रखने से शुभ योग बनते हैं। ये उपाय चुंबक की तरह काम करता है, जो धन को खींचता है।

शंख

तिजोरी में दक्षिणावर्ती शंख रखने से शुभ योग बनते हैं। ये उपाय चुंबक की तरह काम करता है, जो धन को खींचता है।

पीपल का पत्ता

एक पीपल का पत्ता लेकर इसपर देसी घी में मिला हुआ लाल सिंदूर से ॐ लिखकर तिजोरी के अंदर रख दें। यह शुभ होता है।

लगातार पांच शनिवार

यह उपाय आपको लगातार पांच शनिवार तक करना होगा। ऐसी मान्यता है कि इससे आपके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी होती है।

लाल चंदन

यदि आप लाल चंदन को पानी में घोलकर इससे अखंडित भोजपत्र पर मोर के पंख से श्रीं लिखकर इसे अपनी तिजोरी में रखें।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Chanakya Niti: ज्ञानी व्यक्ति की होती है यह पहचान, ऐसे परखें