ये 7 सुपरफूड्स दूर करेंगे विटामिन-D की कमी


By Prakhar Pandey14, Aug 2023 03:00 PMnaidunia.com

विटामिन डी

विटामिन डी शरीर के लिए एक बेहद जरूरी पोषक तत्व होता है। कैल्शियम के साथ-साथ विटामिन डी हड्डियों को मजबूत बनाए रखने में बेहद आवश्यक होता हैं।

सोयाबीन

सोयाबीन में अच्छी मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते है। विटामिन डी से भरपूर सोयाबीन कोरोनरी हृदय रोग, स्ट्रोक, हार्ट अटैक जैसी बीमारियों के खिलाफ बेहद फायदेमंद होता हैं।

गाय का दूध

गाय के दूध में प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन D समेत कई अन्य विटामिन्स भी पाए जाते है। छोटे शिशुओं के लिए गाय का दूध बेहद फायदेमंद माना जाता हैं।

दही

दही में शरीर को स्वस्थ रखने वाले कई गुण होते हैं। विटामिन D की कमी को दूर करने के लिए आप दही का सेवन भी कर सकते हैं। दही इम्यूनिटी, हार्ट और स्किन के लिए भी फायदेमंद मानी जाती हैं।

अंडे की जर्दी

अंडे की जर्दी मसल्स बिल्डिंग से लेकर बायोटिन जैसे कंपाउंड को शरीर में बढ़ावा देने का काम करती हैं। इसके अंदर कैरोटेनॉयड्स, ल्यूटिन और जेक्सैन्थिन पाया जाता है।

बादाम

बादाम के अंदर भी विटामिन D पाया जाता है। इसके सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता तो बेहतर होती ही है। साथ ही हीमोग्लोबिन की मात्रा भी बढ़ती है।

पिस्ता

पिस्ता की गिनती भी विटामिन डी से भरपूर फूड्स में होती है। इसके सेवन से आंखें स्वस्थ रहती है, दिल की सेहत बेहतर रहती है और यह वजन घटाने में भी मददगार होता है।

संतरे का जूस

संतरे के जूस में अच्छी मात्रा में विटामिन-D पाया जाता है। संतरे के जूस में विटामिन डी के साथ-साथ विटामिन-A, विटामिन-B, विटामिन-C और विटामिन-E भी पाया जाता है।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

कोलेस्ट्रॉल को कम करते हैं ये तेल, 1 हफ्ते में दिखेगा असर