इस दिन साल 2023 का आखिरी सूर्य ग्रहण, भारत में आएगा नजर?


By Shivansh Shekhar02, Oct 2023 02:40 PMnaidunia.com

वैदिक ज्योतिष शास्त्र

वैदिक ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण का काफी अधिक महत्व होता है। इसे एक खगोलीय घटना माना जाता है।

2023 का पहला सूर्यग्रहण

वर्ष 2023 का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगा था, वहीं, इस साल का दूसरा यानी अंतिम सूर्य ग्रहण आने वाले 14 अक्टूबर को लगेगा।

अमावश्या तिथि

यह साल का अंतिम सूर्य ग्रहण होने वाला है और यह अमावश्या तिथि को लगेगा। सबसे बड़ी बात तो ये हैं कि आखिरी सूर्य ग्रहण कंकणाकृत होगा।

अवधि

साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 2023 की अवधि 14 अक्टूबर रात्रि 8 बजकर 34 मिनट से शुरू होकर रात के 2 बजकर 25 मिनट तक चलेगा।

आश्विन मास

हिंदू पंचांग के मुताबिक यह सूर्य ग्रहण आश्विन मास के अमावस्या तिथि के दिन लगेगा और इसी दिन शनि अमावस्या व्रत भी रखा जाएगा।

भारत में नहीं दिखेगा

ज्योतिषविदों के मुताबिक साल का अंतिम सूर्य ग्रहण का दर्शन भारत में नहीं होगा। इसलिए सूतक काल भी मान्य नहीं होगा।

पूजा-पाठ पर रोक नहीं

साल के अंतिम सूर्य ग्रहण पर सूतक काल मान्य ना होने के चलते भारत में किसी भी तरह के शुभ कार्यों और पूजा-पाठ पर रोक नहीं होगी।

इन देशों में दिखेगा

मुख्य रूप से यह सूर्य ग्रहण मैक्सिको, क्यूबा, बारबाडोस, एंटीगुआ, चिली, डोमेनिका, कनाडा, ब्राजील, हैती, अमेरिका, कोलंबिया इत्यादि देशों में दिखेगा।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Shardiya Navratri: नवरात्रि पर करें ये 5 काम, चमक जाएगी किस्मत