मार्च का महीना ग्रह-नक्षत्रों और त्योहार के लिहाज से काफी खास रहने वाला है। आइए जानते हैं किन 4 राशियों को 15 दिनों में लगने वाले 2 ग्रहणों से सावधान रहना होगा-
14 मार्च को साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने वाला है और 29 मार्च को पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है। साथ ही, शनि मीन राशि में प्रवेश करेंगे।
सिंह राशि के लोगों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। साथ ही, कारोबार में नुकसान का सामना करना पड़ सकता है और पारिवारिक मनमुटाव हो सकते हैं।
कन्या राशि के लोगों को व्यापार में धन से संबंधित हानि हो सकती है और करियर में मेहनत के अनुसार सफलता न मिलने पर निराश रहेंगे।
तुला राशि के लोगों के जीवन में परेशानियां बढ़ सकती है। नौकरी के क्षेत्र में लाभ की जगह नुकसान हो सकता है। साथ ही, जीवनसाथी के साथ झगड़ा हो सकता है।
मकर राशि के लोगों को करियर में बाधा का सामना करना पड़ सकता है और सेहत के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है। साथ ही, आर्थिक तंगी बढ़ सकती है।
मीन राशि के लोगों को मानसिक तनाव को झेलना पड़ सकता है और आर्थिक निवेश से सावधान रहने की जरूरत है। साथ ही, सेहत का खास ख्याल रखें।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।
15 दिन में 2 ग्रहण इन 4 राशियों को सावधान रहना होगा। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM