स्वप्न शास्त्र में रात को नजर आने वाले सभी सपनों का अर्थ बताया गया है। अगर सपने में आपका कोई पीछा कर रहा है तो ऐसा स्वप्न भी खास घटना की ओर इशारा करता है।
सपने में अपने पीछे किसी अनजान व्यक्ति का साया देखना शुभ तो नहीं होता है। इससे पता चलता है कि आप किसी बात को लेकर परेशान हैं।
सपने में किसी को खुद का पीछा करते हुए देखने से पता चलता है कि आपको असफल होने का डर है। स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, डर की स्थिति में ही व्यक्ति को ऐसे सपने नजर आते हैं।
भविष्य की ज्यादा चिंता करने वालों को ही सपने में डराने वाली घटनाएं नजर आती हैं। इस तरह के सपने आपके मन के डर को उजागर करते हैं।
स्वप्न शास्त्र की मानें तो ज्यादा तनाव लेने की वजह से ऐसे सपने आते हैं। ज्यादातर लोगों को करियर की चिंता होती है और उसी वजह से उन्हें सपने में कोई अपने पीछे नजर आता है।
सवाल खड़ा होता है कि डरावने सपने से राहत पाने के लिए क्या करना चाहिए। दरअसल, इसके लिए सबसे पहले अपने मन को शांत करें और दिमाग से नकारात्मक विचारों को निकाल दें।
जीवन में महसूस होने वाले हर तरीके के डर को दूर करने के लिए भैरों मंदिर जाएं। शनिवार के दिन भैरों मंदिर जाने से सपने में किसी चीज का डर महसूस नहीं होगा।
अगर आप चाहते हैं कि रात को नींद में आपका कोई पीछा न करें तो शारीरिक स्वच्छता का ध्यान रखें। स्वप्न शास्त्र में बताया गया है गंदगी में रहने की वजह से भी ऐसे सपने ज्यादा आते हैं।
यहां हमने जाना कि सपने में किसी का पीछा करने का क्या मतलब होता है। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ