Swapna Shastra: सपने में इन चीजों का दिखना, संकटों की ओर देता है इशारा


By Ekta Sharma17, Jan 2023 09:58 PMnaidunia.com

स्वप्न शास्त्र

स्वप्न शास्त्र की मानें तो देखे गए हर सपने का जुड़ाव भविष्य में घटित होने वाली घटनाओं से होता है। आइए जानते हैं कि कैसे सपने नहीं देखने चाहिए।

गाना गाते महिला दिखना

सपने में यदि आपको गाना गाते हुए कोई महिला दिखे तो ये अशुभ होता है। इसके अलावा यदि स्नान के समय आलिंगन करती हुई महिला दिखे तो ये सपना भी अशुभ होता है।

भूत-प्रेत दिखना

सपने में भूत-प्रेत दिखने का अर्थ होता है कि आप आंतरिक रूप से परेशान हैं। हो सकता है आपको असल जीवन में किसी चीज का डर लगा हो या फिर आपका आत्मविश्वास कमजोर पड़ रहा है।

जटाधारी साधु

यदि सपने में आपने जटाधारी साधु को देखा है तो इसका सीधा अर्थ होता है कि आपके जीवन में मुसीबतें आने वाली हैं और आप भविष्य में आर्थिक हानि से जूझने वाले हैं।

बाल-नाखून टूटना

सपने में बाल और नाखून टूटते हुए देखना भी अशुभ होता है। ये भविष्य में बुरी सेहत या किसी बीमारी की ओर इशारा करता है।

Lord Vishnu: इन राशियों पर मेहरबान रहते हैं भगवान विष्णु, खूब पाते हैं धन दौलत