स्वप्न शास्त्र की मानें तो देखे गए हर सपने का जुड़ाव भविष्य में घटित होने वाली घटनाओं से होता है। आइए जानते हैं कि कैसे सपने नहीं देखने चाहिए।
सपने में यदि आपको गाना गाते हुए कोई महिला दिखे तो ये अशुभ होता है। इसके अलावा यदि स्नान के समय आलिंगन करती हुई महिला दिखे तो ये सपना भी अशुभ होता है।
सपने में भूत-प्रेत दिखने का अर्थ होता है कि आप आंतरिक रूप से परेशान हैं। हो सकता है आपको असल जीवन में किसी चीज का डर लगा हो या फिर आपका आत्मविश्वास कमजोर पड़ रहा है।
यदि सपने में आपने जटाधारी साधु को देखा है तो इसका सीधा अर्थ होता है कि आपके जीवन में मुसीबतें आने वाली हैं और आप भविष्य में आर्थिक हानि से जूझने वाले हैं।
सपने में बाल और नाखून टूटते हुए देखना भी अशुभ होता है। ये भविष्य में बुरी सेहत या किसी बीमारी की ओर इशारा करता है।