बाडी संग माइंड के लिए भी स्विमिंग है फायदेमंद


By Hemraj Yadav02, Jul 2023 04:12 PMnaidunia.com

तनाव में फायदेमंद

अगर आप तनाव की जूझ रहे हैं, तो इससे निजात पाने के लिए स्विमिंग एक बढ़िया विकल्प है। रोजाना स्विमिंग करने से चिंता, तनाव और अवसाद को दूर करने में मदद मिलती है।

अनिद्रा से दिलाए निजात

अगर आप अनिद्रा की समस्या से परेशान रहते हैं, तो इसके लिए स्विमिंग काफी काम आ सकती है। रोजाना स्विमिंग करने से अनिंद्रा की समस्या दूर होगी और सुकून की नींद ले सकेंगे।

दिल को रखे स्वस्थ

स्विमिंग करने से दिल की बीमारियों और ब्लड प्रेशर जैसी समस्याओं का खतरा कम होता है। अगर आप रोज स्विमिंग करते हैं, तो इससे हार्ट अटैक की आशंका भी कम होती है।

अस्थमा में असरदार

अगर आप अस्थमा के मरीज हैं, तो स्विमिंग काफी फायदेमंद साबित होगी। स्विमिंग के दौरान लंबे समय तक सांस रोकनी पड़ती है, जिससे फेफड़ों के कार्य करने की क्षमता बढ़ती है।

वजन घटाने में कारगर

नियमित रूप से स्विमिंग करने से आप अपना वजन भी घटा सकते हैं। दरअसल, स्विमिंग करने से शरीर की कैलोरी बर्न होती है, जिससे आपका वजन कम होता है।

स्टेमिना बढ़ाए

स्विमिंग एक कार्डियो वेस्कुलर एक्सरसाइज है। अगर आप हफ्ते में चार दिन भी स्विमिंग करते हैं तो यह आपके स्टेमिना को बढ़ाने में आपकी मदद करती है।

पूरे शरीर की एक्सरसाइज

स्विमिंग के दौरान पूरे शरीर की एक्सरसाइज होती है। दरअसल हम स्विमिंग करते समय पूरे शरीर की ताकत लगाते हैं। तो मानिए स्विमिंग से बेहतर व्यायाम और दूसरा कोई नहीं है।

शरीर को बनाए लचीला

स्विमिंग करने से शरीर में लचीलापन आता है। यह स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत अच्छा माना जाता है।

अरंडी के तेल के इन नुस्खों से आएगा खूबसूरती में निखार