जानिए पैर की सूजन दूर करने के घरेलू उपाय


By Kushagra Valuskar06, Jun 2023 03:47 PMnaidunia.com

अदरक

अदरक को पानी में उबाल लें। इस पानी में पैर डुबोकर बैठ जाएं। इससे पैर की सूजन कम हो जाएगी।

सेब का सिरका

आधा कप सेब का सिरका गरम पानी में मिलाएं। इसके बाद पानी में तौलिया भिगोएं और पैर पर लपेट दें।

पत्ता गोभी

पत्ता गोभी के पत्तों को फ्रिज में रख दें। जब पत्ता ठंडा हो जाए तो उसे सूजन वाले हिस्से में पट्टी की तरह बांध लें।

खीरा

खीरे की स्लाइस को फ्रिज में रख दें। अब स्लाइस को पैरों पर रखकर पट्टी बांध लें। 20 मिनट बाद हटा दें। आराम मिलेगा।

पानी

गर्मी में पानी का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें। डाइट में टमाटर शामिल करें।

किशमिश

सूजन को कम करने के लिए किशमिश के पानी का सेवन का सकते हैं।

केला

पैर की सूजन को कम करने के लिए डाइट में केले को शामिल करें। केला खाने से बीपी भी कंट्रोल में रहता है।

घुटने के दर्द से ऐसे पाएं राहत