मसूड़ों का कैंसर एक तरह का मुंह का कैंसर होता है। यह कैंसर सिर और गर्दन के कैंसर के रूप में भी जाना जाता है, जो बहुत खतरनाक होता है।
इस कैंसर का विकास मसूड़ों से होता है। यह सामान्य कैंसर की श्रेणी में आता है लेकिन समय पर इलाज नहीं किया जाए तो भयानक हो सकता है।
इसके लक्षण होने पर मुंह से संबंधित समस्याएं होने लगती है। मसूड़ों के कैंसर के लक्षण या गम के कैंसर का लक्षण एक सामान होते हैं।
कई बार मसूड़ों में सूजन या मुंह में अल्सर (दर्दनाक घाव जो मुंह में होता है) होना आम बात है लेकिन यदि यह ज्यादा दिन तक रही तो डॉक्टर से संपर्क करें।
मसूड़ों का सूजन या गांठ होना मसूड़ों के कैंसर का लक्षण होता है। शुरुआत में इसका दर्द कम होने होता है लेकिन बढ़ने पर बढ़ सकता है।
मसूड़ों से खून आना कैंसर का एक लक्षण हो सकता है। यदि मुंह की साफ करने के बाद भी यह हो रहा है तो डॉक्टर से संपर्क करें।
मुंह में घाव या अल्सर को दो हफ्ते तक ठीक नहीं होना मसूड़ों के कैंसर का लक्षण हो सकता है। यह काफी खतरनाक हो माना जाता है।
यह दी गई खबर एक सामान्य जानकारियों पर आधारित है। यदि आपको किसी भी तरह की समस्या होती है तो डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।