2024 टी20 विश्व कप में महज एक साल से भी कम का समय बचा है। ऐसे में भारतीय टीम ने फिर एक बार अपनी जोरदार तैयारी शुरु कर दी है। आइए जानते है टी20 विश्व कप के मद्देनजर भारत की तैयारी के बारे में।
विश्व कप 2023 हारने के बाद भारत के पास फिर एक बार मौका है कि 2024 में टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम करके फैंस को खुशी दे सकें।
टी20 विश्व कप 2024 वेस्टइंडीज और यू.एस में होने वाला है। यह टूर्नामेंट जून के महीने में खेला जाएगा, इसमें भारत समेत कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली है।
टी20 विश्व कप के मद्देनजर भारत आने वाले लगभग सभी मैच टी-20 फॉर्मेट में खेलने वाला है। यह खिताब 2022 में इंग्लैंड ने जीता था।
भारत 23 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है। इन मैचों में भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव कप्तान होंगे।
ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाने वाला है। यह टी20 सीरीज 10 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका की धरती पर खेली जाएगी। भारत टी20 के अलावा साउथ अफ्रीका के साथ 3 वनडे और 2 टेस्ट भी खेलेगा।
2024 में अफगानिस्तान भारत के दौरे पर आने वाली है। इस दौरान वह 3 टी20 खेलेगी। इस टूर्नामेंट का पहला मैच मोहाली, दूसरा मैच इंदौर और तीसरा मैच बेंगलुरु में खेला जाने वाला है।
इंग्लैंड का दौरा भी भारत में 25 जनवरी से 11 मार्च के लिए शेड्यूल है। इस दौरान भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच खेले जाने वाले है। फिलहाल टी20 को लेकर को अनाउंसमेंट नहीं हुआ।