रोहित के बाद कौन होगा टीम इंडिया का अगला कप्तान? जानें


By Shivansh Shekhar21, Nov 2023 01:15 PMnaidunia.com

हाथ से फिसला ट्रॉफी

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत के 6 विकेट से हार के बाद टीम इंडिया का सपना भी चकनाचूर हो गया।

रोहित शर्मा का करियर

आने वाले समय में 36 वर्षीय रोहित शर्मा अपनी कप्तानी और क्रिकेट करियर को लेकर बड़ा फैसला ले सकते हैं। इस बड़े हार के बाद कप्तानी जारी रखना मुश्किल है।

तैयार है कैप्टन

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभालने के लिए एक कैप्टन तैयार है। यह वनडे में टीम इंडिया का परमानेंट कप्तान बन सकता है।

हार्दिक पहली पसंद

2023 वनडे वर्ल्ड कप में हार के बाद 36 साल के रोहित शर्मा की जगह स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ले सकते हैं। उनमें वो काबिलियत भी है।

गुजरात बना था चैंपियन

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में ही आईपीएल की टीम गुजरात टाइटंस ने 2022 का खिताब जीता था। उस संस्करण में उनकी दावेदारी मजबूत थी।

गुजरात बना था चैंपियन

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में ही आईपीएल की टीम गुजरात टाइटंस ने 2022 का खिताब जीता था। उस संस्करण में उनकी दावेदारी मजबूत थी।

धोनी की तरह निर्णय

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की झलक देखने को मिलती है। उनमें कैप्टन बनने के सारे गुण हैं।

जबरदस्त ऑलराउंडर

हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के दौरान भी धैर्य रखते हैं और गेंदबाजी भी 140 से ऊपर की रफ्तार के साथ करते हैं। उनकी फील्डिंग भी जबरदस्त है।

कप्तान की रेस

हालांकि, हार्दिक पांड्या के अलावा भी कुछ प्लेयर्स हैं जो कैप्टन की रेस में शामिल हो सकते हैं। केएल राहुल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह भी पहले कप्तानी कर चुके हैं।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

ICC ODI Ranking: फाइनल में हार के बाद भी टॉप पर भारत, देखें लिस्ट