इस तरह करें फर्नीचर की देखभाल, तो चलेंगे सालों साल


By Hemraj Yadav01, Apr 2023 05:47 PMnaidunia.com

मिनरल ऑइल

समय के साथ फर्नीचर का कलर डल होता है। ऐसे में इसे चमकाने के लिए मिनरल ऑइल लगा सकते हैं। दाग-धब्बों को मिटाने के लिए नींबू का रस भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

सप्ताह में एक बार सफाई

हफ्ते में एक बार फर्नीचर की सफाई जरूर करें। अक्सर फर्नीचर के दराज में ज्यादा धूल जमा हो जाती है। इसके लिए मुलायम कपड़े का इस्तेमाल करें।

धूप से बचाएं

कई बार धूप के कारण फर्नीचर खराब हो जाते हैं। खिड़की या दरवाजों से आती धूप से इसके पेंट पर असर पड़ता है और लकड़ी भी सिकुड़ने लगती है। ऐसे में फर्नीचर को धूप से बचाएं।

शैम्पू और पानी

किचन में लगे फर्नीचर की सफाई करने के लिए शैम्पू और पानी का घोल तैयार कर लें। इसमें नरम कपड़े भिगो लें और फर्नीचर की सफाई करें। बाद में सूखे कपड़े से साफ करें।

अमोनिया और गर्म पानी

फर्नीचर पर जमे तेल को हटाने के लिए अमोनिया और गर्म पानी का इस्तेमाल करें। इसमें स्पंज या कपड़े को भिगो कर फर्नीचर को पोंछ दें। बाद में सूखे कपड़े से साफ कर दें।

वैक्स्ड या वॉर्निश

साल में कम से कम एक बार फर्नीचर को वैक्स्ड या वॉर्निश करवा सकते हैं। इससे फर्नीचर नमी नहीं सोखता है और उसकी चमक भी बनी रहती है।

विटामिन-B के लिए इन वेज फूड्स का करें सेवन, बढ़ेगी ताकत