आज रामनवमी पर करें उपाय, जीवन में आएगी खुशहाली


By Dheeraj Bajpai2023-03-29, 15:24 ISTnaidunia.com

त्रेता युग में आज के दिन जन्‍मे थे राम

त्रेता युग में आज के दिन भगवान रामजी का जन्म हुआ था। भारत सहित अन्य देशों में धर्म मानने वाले धूम-धाम से मनाते हैं नवमी।

राम रक्षा स्त्रोत का 11 बार करें पाठ

सुबह राम मंदिर में जाकर राम रक्षा स्त्रोत का 11 बार पाठ करें। हर समस्याओं का समाधान हो जाएगा।

दक्षिणावर्ती शंख से करें अभिषेक

दक्षिणावर्ती शंख में दूध व केसर डालकर श्रीरामजी की मूर्ति का अभिषेक करें। इससे धन लाभ होगा ।

बंदरों को चना, केले खिलाएं

श्रीराम नवमी के दिन बंदरों को चना, केले खिलाएं। इससे आपकी हर मनोकामना पूरी हो सकती है।

शुद्ध घी का दीपक जलाएं

श्रीराम नवमी की शाम को तुलसी के सामने गाय के शुद्ध घी का दीपक जलाएं। घर में सुख-शांति रहेगी।

कभी अन्न की कमी नहीं होगी

श्रीरामजी को विभिन्न अनाजों का भोग लगाकर गरीबों में बांट दें। घर में कभी अन्न की कमी नहीं होगी।

दांपत्य जीवन हो जाएगा सुखी

श्रीराम नवमी के दिन भगवान श्रीरामजी के साथ माता सीता की भी पूजा करें। इससे दांपत्य जीवन सुखी रहता है।

मंदिर के शिखर पर लगवाएं ध्वजा

भगवान श्रीरामजी के मंदिर के शिखर पर ध्वजा लगवाएं। इससे आपको मान-सम्मान व प्रसिद्धि मिलेगी ।

नई नई हेल्थ टिप्स पढ़ने के लिये

हर रोज नई नई टिप्स पढ़ने के लिये naidunia.com को फालो कीजिए।

पंचमुखी रुद्राक्ष पहनने से नहीं आता कोई संकट, जानें ये लाभ