Talwar wale HnumanJi: ऐसे हनुमानजी जिनके हाथ में है गदा की जगह तलवार


By Anil Tomar16, Dec 2022 01:59 PMnaidunia.com

हैरावण को मारने उठाई थी तलवार

जब हैरावण राम व लक्ष्मण को बलि देने पाताल लोक ले गया तब हनुमानजी ने पाताल लोक में अहरावण को मारने के लिए गदा की जगह उठाई थी तलवार।

ग्वालियर अंचल का एक मात्र मंदिर

ग्वालियर चंबल अंचल में सभी मंदिराें में हनुमानजी की प्रतिमा में हाथ में गदा दिखाई देती है। लेकिन एक मात्र मंदिर ऐसा है जिसमें गदा की जगह तलवार है।

युद्ध से पहले राजा लेते थे जीत का आशीर्वाद

पहले यहां कई राजा युद्ध लड़ने से पहले जीत का आशीर्वाद लेने आते थे और आज तक किसी की आशीर्वाद लेने के बाद हार नहीं मिली है।

क्यों है हनुमान के हाथ में तलवार

राम-लक्ष्मण को हैरावण पाताललोक ले गया था और माता को बलि देने वाला था। हुनमानजी ने हैरावण की तलवार से उसका वध कर दिया था। उसी रूप को यहां प्रदर्शित किया गया है।

600 साल पुराना है मंदिर

तलवार वाले हनुमानजी का मंदिर 600 साल से अधिक पुराना है। यह मूर्ति की स्थापना कैसे हुई कोई नहीं जानता। मंदिर का वर्तमान स्वरूप अभी हाल ही में विकसित हुआ है।

पूरी होती हैं मनोकामनाएं

तलवार वाले हनुमानजी के बारे में माना जाता है कि यहां पर जो भी व्यक्ति अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए आता है तो उसकी मनोकामना पूरी हो जाती है।

Ranjit Ashtami 2022: रणजीत अष्टमी पर निकली प्रभातफेरी, देखिए अद्भुत नजारा