वर्ल्ड कप फाइनल में कुछ ऐसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन, देखिए आंकड़े


By Shivansh Shekhar16, Nov 2023 12:45 PMnaidunia.com

फाइनल में भारत

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को को सेमीफाइनल में हराकर अपनी जगह पक्की कर ली है। एक शानदार मुकाबले में भारत ने रोमांचक जीत दर्ज की।

चौथी बार फाइनल में

टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में चौथी बार अपनी जगह पक्की की है। पिछली बार टीम इंडिया ने 2011 में यह कारनामा किया था और इतिहास रचा था।

1983 वर्ल्ड कप

भारत ने दो बार फाइनल में जीत दर्ज की है, जिसमें साल 1983 जब टीम इंडिया ने कपिल देव की कप्तानी में विश्व विजेता बनी थी।

2003 में करारी हार

टीम इंडिया ने वर्ष 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी अपनी जगह बनाई, लेकिन सामने ऑस्ट्रेलिया आ गया और भारत का सपना 125 रन से टूट गया।

इस बार बनेगा इतिहास

अब भारत वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में अपनी जगह पक्की की है और टीम रोहित के पास इस बार वर्ल्ड कप उठाने का पूरा मौका है।

इस बार बनेगा इतिहास

अब भारत वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में अपनी जगह पक्की की है और टीम रोहित के पास इस बार वर्ल्ड कप उठाने का पूरा मौका है।

जबरदस्त फॉर्म

भारतीय टीम इस समय जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रही है। टीम ने लीग और सेमीफाइनल में एक भी मैच नहीं हारी है और लगातार 10 जीत दर्ज की है।

फॉर्म में तेज गेंदबाज

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं। उनका सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए चुनौती है।

फॉर्म में बल्लेबाज

वहीं, बल्लेबाजी की बात करें तो टीम के बल्लेबाजों ने भी कमाल किया है। रोहित, शुभमन गिल, कोहली, अय्यर, राहुल, सूर्या सभी भयानक फॉर्म में हैं।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

सेमी फाइनल में तीन शतक लगने के बाद भी इस बॉलर को मिला मैन ऑफ द मैच