वर्ल्ड कप 2023 अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। सेमीफाइनल में खेलने वाली चारों टीमों का ऐलान पूरा हो गया है।
सबसे पहले मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर 2023 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। यह बहुत बड़ा मुकाबला होगा।
आज हम आपको मुंबई में होने वाले सेमीफाइनल में भारत की प्लेइंग इलेवन के बारे में बताएंगे, जो फाइनल की राह दिखाने वाले हैं।
पारी की शुरुआत सभी मैचों की तरह एक बार फिर शुभमन गिल और रोहित शर्मा करेंगे। दोनों ही पावरप्ले में तेज शुरुआत देते हैं।
भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर इस समय जबरदस्त फॉर्म में है। इसकी कमान विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल संभाल रहे हैं।
भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर इस समय जबरदस्त फॉर्म में है। इसकी कमान विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल संभाल रहे हैं।
वहीं, सूर्य कुमार यादव और रविंद्र जडेजा अंत के ओवरों में फिनिश करने की जिम्मेदारी निभाएंगे। दोनों ही अच्छे लय में दिखे हैं।
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह कमाल के फॉर्म में हैं। वहीं, कुलदीप भी अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को नचाते दिखेंगे।
टीम इंडिया इस सेमीफाइनल मुकाबले में कोई बदलाव के साथ नहीं उतरने जा रही है। जो टीम पहले थी वही पूरे 11 एक्शन में नजर आएंगे।