मोती की तरह चमकेंगे दांत, बस लगाएं ये पेस्ट


By Sahil05, Jul 2023 06:22 PMnaidunia.com

पीले दांत

कुछ लोगों के दांत पीले पड़ने लगते हैं, जिसका कारण दांतों की सही तरह से सफाई न होना होता है। साथ ही, दांतों पर जमने वाली गंदगी लगातार बढ़ती जाती है।

पीले प्लाक जमे दांत

दांतों पर जमने वाली पीली परत को प्लाक कहा जाता है। इसकी वजह से लोग स्माइल करते समय शर्मिंदगी महसूस करते हैं।

छुटकारा

पीले दांतों से छुटकारा पाने के लिए आपको कुछ ऐसी टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आपके दांत मोती की तरह चमकने लगेंगे।

पीले दांतों के लिए पेस्ट

दांतों से पीलापन हटाने के लिए आपको एक पेस्ट को तैयार करके रोजाना इस्तेमाल करना होगा। इसके लिए आपको एक चम्मच नमक में थोड़ा नींबू का रस और सरसों का तेल मिलाना होगा।

पेस्ट का इस्तेमाल

तैयार पेस्ट को ब्रश की मदद से अपने दांतों की सफाई करें। इस पेस्ट में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी आपके दांतों के लिए फायदेमंद होंगे।

बेकिंग सोडा

दांतों का पीलापन दूर करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आप टूथपेस्ट में बेकिंग सोडा मिला लें।

संतरे के छिलके

संतरे के छिलके दांतों से प्लाक को हटाने में मदद कर सकते हैं। आपको रात के समय सोने से पहले दांतों पर छिलकों को मलना होगा।

नारियल तेल

दांतों की प्लाक को हटाने और गंदगी दूर करने के लिए नारियल के तेल से ऑयल पुलिंग भी कर सकते हैं। इससे दांतों के कोने में छिपी गंदगी भी निकल जाएगी।

ऑयल पुलिंग का तरीका

नारियल के तेल से ऑयल पुलिंग करने के लिए आपको मुंह में कुछ मिनट तक नारियल का तेल डालकर रखना होगा। इसके बाद कुल्ला कर लें।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Hair Fall: इन फूड्स से बनाएं दूरी, वरना झड़ सकते हैं बाल