तेज पत्ते के टोटके से आएगी सुख समृद्धि


By Prakhar Pandey2023-04-15, 16:45 ISTnaidunia.com

तेज पत्ता

तेज पत्ते का उपयोग अक्सर खाने में स्वाद लाने के लिए किया जाता हैं। लेकिन क्या आपको इसके टोटकों से होने वाले लाभ के बारे में जानतें है आप।

टोटका

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक तेज पत्ता घर में सुख समृद्धि लाने का काम करता हैं। तेज पत्ते के टोटको से आप इन समस्याओं से निजात पा सकते हैं।

सोने में दिक्कत

सोने के दौरान अक्सर हमें कभी कभी बुरे और डरावने सपने आते हैं जो हमारी नींद तोड़ देते हैं। ऐसे में अगर आप अपने तकिए के नीचे 1 तेज पत्ता रखकर सोते हैं तो बुरे प्रकार के सम्सयाओं से आपको छुटकारा मिलेगा।

धन लाभ

एक तेज पत्ते को अगर आप शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित कर अपने पर्स में रखते हैं तो आपकी पर्स कभी भी खाली नहीं होगी और धन की कमी नहीं हैं।

बुरी नजर

घर में अगर बुरी नजर का असर महसूस हो तो 7 तेज पत्तों को 1 चम्मच नमक लेकर सिर के ऊपर से 7 बार घुमाएं और घर के बाहर फेंक दे। आपके घर की बुरी नजर दूर हो जाएगी।

तनाव

अगर आपका पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर तनाव हैं तो इस तनाव को दूर करने के लिए आप सूखे तेज पत्तों को 7 दिन तक जलाएं, ऐसा करने से तनाव दूर होगा और आपका पार्टनर के साथ रिश्ता मजबूत होगा।

काली मिर्च और तेज पत्ता

अगर आए दिन आपके घर में कलह कलेश होता रहता हैं तो उसकी वजह घर में नेगेटिव एनर्जी का होना हैं। शनिवार तेज पत्ते के 5 पत्ते लें और इन्हें 5 काली मिर्च के साथ जलाएं। घर का कलेश मिटेगा।

मान्यताएं

यह टोटके धार्मिक मान्यताओं और उपलब्ध जानकारी के आधार पर लिखे गए हैं। यह सिर्फ एक सामान्य जानकारी हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ

नोरा फतेही गॉर्जियस वेस्टर्न लुक्स