ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कर्ज के बढ़ते बोझ के पीछे कुंडली में ग्रहों की स्थिति भी जिम्मेदार होती है। खैर, कर्ज मुक्ति के लिए आप तेजपत्ता का एक उपाय अपना सकते हैं।
कर्ज का बोझ बढ़ता ही जा रहा है तो परेशान न हो। बस तेजपत्ता से जुड़ा 1 अचूक उपाय कर लें। इसके बाद आपका सारा कर्ज धीरे-धीरे उतर जाएगा।
तेजपत्ता से उपाय करने के लिए 1 गिलास पानी लें। इसके बाद पानी में तेजपत्ता डालकर रख लें। ध्यान रखें कि पानी का गिलास कांच का होना चाहिए।
पानी के गिलास में तेजपत्ता डालने के बाद दालचीनी के छोटे-छोटे टुकड़े डाल दें। इसके बाद पानी के गिलास को घर की पवित्र दिशा में रखें।
तेजपत्ता और दालचीनी डालने के बाद पानी के गिलास मे 3 सिक्के जरूर डालें। इसके बाद गिलास के पानी को अच्छे से मिक्स कर दें।
डालकर पानी के गिलास को घर की उत्तर दिशा में रखें। माना जाता है कि इस दिशा में तेजपत्ता रखने से व्यक्ति का भाग्य खुल जाता है।
पानी के गिलास को 21 दिन तक घर की उत्तर दिशा में रहने दें। इस दौरान तेजपत्ता वाले गिलास को गलती से भी उसकी जगह से न हटाएं।
तेजपत्ता का उपाय अपनाने के बाद व्यक्ति को कर्ज से छुटकारा मिल जाता है। बशर्ते इस उपाय को सही विधि के तहत करना होगा।
यहां हमने जाना कि कर्ज मुक्ति के लिए तेजपत्ता से कैसे उपाय किया जा सकता है। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ