Temples in Ujjain: बाबा महाकाल के सेनापति हैं काल भैरव


By Prashant Pandey2022-10-10, 12:58 ISTnaidunia.com

महाकाल के सेनापति

भगवान विश्वनाथ की नगरी काशी में कालभैरव कोतवाल के रूप में विराजित हैं, वहीं उज्जैन में ये बाबा महाकाल के सेनापति हैं।

कालभैरव को लगता है मदिरा का भोग

कालभैरव मंदिर में मदिरा का भोग लगाया जाता है, मूर्ति के मुख पर पात्र रखते ही यह वे इसे ग्रहण कर लेते हैं।

मंदिर में 1000 वर्ष पुराना यंत्र

कालभैरव मंदिर में करीब 1000 वर्ष पुराना अष्टदल कमल यंत्र है, इसे साधना के लिए बहुत खास माना जाता है।

डोल ग्यारस पर निकलती है सवारी

उज्जैन में डोल ग्यारस पर बाबा काल भैरव की सवारी निकाली जाती है। इस दौरान उन्हें सिंधिया राजघराने की पगड़ी पहनाई जाती है।

Mulayam Yadav Death: यहां पढ़ें मुलायम सिंह यादव के वो विवादित बयान, जो सुर्खियों में रहे थे