शाहिद और कृति की अपकमिंग लव स्टोरी फिल्म का कैसा हैं ट्रेलर?


By Prakhar Pandey19, Jan 2024 11:55 AMnaidunia.com

आने वाली फिल्म

शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फरवरी के माह में रिलीज होने वाली है। आइए जानते है कैसा है फिल्म का ट्रेलर?

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया एक कॉमेडी ड्रामा रोमांस फिल्म होगी। इस फिल्म का निर्देशन अमित जोशी और अराधना शाह कर रहे है।

असंभव प्रेम कहानी

ट्रेलर के अनुसार, यह एक असंभव प्रेम कहानी हैं। जिसमें शाहिद कपूर, कृति सेनन और धर्मेंंद्र अहम भूमिका में होंगे।

लव स्टोरी

ट्रेलर में दिखाया गया है कि कृति एक रोबोट होती है, जिससे शाहिद को बेइंतहा प्यार हो जाता है। यह मूवी एक बेहतरीन फैमिली ड्रामा है।

शाहिद कपूर

हर फिल्म की तरह शाहिद इस फिल्म में भी अपने किरदार को बखूबी निभा रहे है। इस फिल्म में शाहिद के किरदार का नाम आर्यन होगा, जो अपने लिए लाइफ पार्टनर की तलाश कर रहा है।

कृति सेनन

कृति सेनन ने भी फिल्म में एक बेहतरीन किरदार निभाया है। इस फिल्म में कृति अमेरिका में बनी एक मशीन रोबोट का किरदार निभा रही है, जिसमें इमोशन भी भरा हुआ है।

9 फरवरी 2023

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया 9 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का लेखन भी अमित जोशी और आराधना साह ने ही किया है।

दर्शकों को हैं इंतजार

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का टॉपिक बाकी फिल्मों से जुदा है। मूवी का ट्रेलर भी काफी एंटरटेनिंग लग रहा है। शाहिद और कृति के फैंस को इंतजार का अच्छा फल मिलने वाला है।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Indian Police Force Review: कैसी हैं वेब सीरीज? पढ़िए रिव्यू