रसोई घर से जुड़ी है परिवार की तरक्की, ध्यान रखें ये बातें
By Ekta Sharma2023-04-08, 16:58 ISTnaidunia.com
घर का रसोई घर
घर का रसोई घर प्रत्येक घर की रसोई बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा होती है। घर की महिलाओं का ज्यादातर समय रसोई में काम करते हुए गुजरता है।
परिवार पर पड़ता है प्रभाव
रसोई एक ऐसा स्थान है जहां पर पूरे परिवार के सदस्यों के लिए खाना बनाता है, इसलिए रसोई में किसी प्रकार का दोष होने पर परिवार पर इसका प्रभाव पड़ता है।
भाग्य से जुड़ा है कनेक्शन
वास्तु के अनुसार बने हुए रसोई में बना हुआ भोजन पूरे परिवार के लिए अच्छी सेहत और सौभाग्य लेकर आता है। वास्तु के कुछ नियमों को जरूर ध्यान में रखना चाहिए।
रसोई घर की दिशा
घर में रसोई का निर्माण हमेशा आग्नेय कोण (दक्षिण-पूर्व) दिशा में करवाना चाहिए। रसोई का निर्माण कभी भी उत्तर-पूर्व यानी ईशान कोण में नहीं करवाना चाहिए।
खाना बनाने की दिशा
किचन में खाना बनाते समय ध्यान रखें कि गृहणी का मुख हमेशा पूर्व दिशा की ओर रहे, लेकिन यह भी ध्यान रखना चाहिए कि खाना बनाने वाले की पीठ के पीछे की तरफ रसोई का दरवाजा न हो।
चूल्हे का स्थान
रसोई में चूल्हा कभी भी बीचो-बीच नहीं रखना चाहिए। यदि आपकी रसोई में बीम है तो ध्यान रखें कि चूल्हा उसके नीचे बिलकुल भी न रखें।
पानी का स्थान
अक्सर लोग पानी को चूल्हे के पास ही रख लेते हैं, लेकिन भूलकर भी पानी का स्थान चूल्हे का पास नहीं बनाना चाहिए। इससे आपके घर में क्लेश की स्थिति बन सकती है।