शिव रवैल द्वारा निर्देशित द रेलवे मैन एक हिस्टोरिकल ड्रामा सीरीज है। आइए जानते हैं वेब शोज से जुड़ी खास बातें और रिव्यू?
द रेलवे मेन वेब सीरीज में आर माधवन, जूही चावला, के के मेनन, दिव्येंदु और बाबिल खान अहम भूमिका में है। यह वेब सीरीज एक सच्ची घटना पर आधारित है।
फिल्म की स्टोरीलाइन भोपाल में 1984 में हुई गैस ट्रेजेडी पर बेस्ड है। यह एक सच्ची घटना है, जिसमें कई हजार लोग हवा में केमिकल फैलने के चलते मारे लगे थे।
इस सीरीज में के के मेनन भोपाल जंक्शन पर स्टेशन मास्टर के किरदार में है, वहीं दिव्येंदु एक डकैती के सिलसिले में आए होते है। आर माधवन ने जनरल मैनेजर और बाबिल खान ने लोको पायलट का रोल निभाया था।
इस वेब शो का शीर्षक ‘द रेलवे मेन’ देने के पीछे की वजह रेलवे के कर्मचारियों का हादसे में लोगों के प्रति अपना कर्तव्य दिखाया गया है। शो में दिखाया गया है कि कैसे अपनी बहादुरी से रेल कर्मचारी हजारों जानें बचाते है।
1984 की भोपाल गैस ट्रेडेडी पर आधारित इस वेब शो का कंटेंट बेहद थ्रिलिंग है। वेब शो में हर किरदार अपने रोल को बखूबी निभाते नजर आता है।
यह एक मस्ट वॉच वेब शो है, जिसमें भूतकाल में हुई एक सच्ची घटना को बेहद भरोसेमंद अंदाज में दिखाने की कोशिश हुई है। यह वाईआरएफ एंटरटेनमेंट की मिनी सीरीज है, जिसे आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है।
द रेलवे मेन में के के मेनन और दिव्येंदु ने कमाल का काम किया है। दोनों ने अपनी एक्टिंग से कहानी को दोबारा से जिंदा कर दिया हैं। साथ ही, आर माधवन, जूही चावला और बाबिल खान ने लाजवाब अदाकारी दिखाई है।