लगातार बढ़ रहा है बच्चे का वजन तो ऐसे करें कंट्रोल


By Sandeep Chourey09, Aug 2023 09:15 AMnaidunia.com

फास्ट फूड के नुकसान

आजकल अधिकांश बच्चों को घर का खाना पसंद नहीं आता है और वे बाजार में मिलने वाले फास्ट फूड को खाना पसंद करते हैं, जिसके कई नुकसान भी हैं।

मोटापे के शिकार

अनहेल्दी खाने के कारण कुछ बच्चे मोटापे के शिकार हो जाते हैं। यदि आप भी अपने बच्चे के मोटापे को लेकर परेशान हैं तो ये टिप्स फॉलो कर सकते हैं।

खाने का रखें ख्याल

सबसे पहले तो बच्चे को मैदा या फ्राइड फूड देने से बचें। बच्चों को बाहर की चीजें खाने से रोकें और भूख लगने पर हेल्दी और न्यूट्रिएंट्स रिच खाना खिलाएं।

फिजिकल एक्टिविटी

बच्चों को घर में ऑनलाइन गेम खेलने के बजाय बाहर ग्राउंड में खेलने के लिए प्रोत्साहित करें। बच्चा बाहर जाना पसंद नहीं करता तो घर पर डांस कराएं।

बच्चे की नींद पर रखें नजर

बच्चों में मोटापा का कारण कम नींद भी हो सकती है। बच्चा कम से कम 7 से 8 घंटे के लिए सोए, इस बात का ध्यान रखें।

टाइम का रखें ख्याल

बच्चे का वजन कम करना चाहते हैं तो डाइट टाइम का विशेष ध्यान रखें। डाइट में फ्रेश फ्रूट्स और दाल भी जरूर दें।

बच्चे को टॉन्सिल है तो खानपान में न करें ये गलतियां