धार्मिक मान्यता के अनुसार, रात के समय कुछ गलतियों को करने से बचना चाहिए। यदि इन नियमों का ध्यान नहीं रखा जाता है तो जीवन में लगातार परेशानियां आती रहती हैं।
रात को सोते समय कुछ लोग तकिए का इस्तेमाल भी करते हैं। वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि सिरहाने के पास कुछ चीजों को भूलकर भी नहीं रखना चाहिए।
यदि आप सिर के पास तेल रखकर सोते हैं तो उसका बुरा असर आपके जीवन पर देखने को मिल सकता है। इससे बचने का एक ही तरीका है कि तकिए के पास तेल न रखें।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, सिरहाने के पास दवाइयां रखकर सोने से सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इस वजह से सोते समय अपने पास दवा न रखें।
पासकुछ लोगों की आदत होती है कि वह सोते समय अपने पास पर्स जरूर रखते हैं। हालांकि, वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि ऐसा करने से व्यक्ति के ऊपर कर्ज का बोझ बढ़ता है।
यदि पर्स को सिरहाने के पास रखकर सोते हैं तो खर्चों में निरंतर वृद्धि होगी। इससे बचने का एक ही तरीका है कि इस आदत को बदल लें।
सेहत के लिहाज से भी सोते समय सिरहाने मोबाइल को रखना शुभ नहीं होता है। वास्तु शास्त्र में भी अपने पास मोबाइल न रखकर सोने की सलाह दी गई है।
यहां दी गई जानकारी धार्मिक और सामान्य मान्यता पर आधारित है। इसके जरिए हम किसी तरह का कोई दावा नहीं कर रहे हैं।
यहां हमने जाना कि रात के समय कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ