वर्किंग वुमेन के लिए बेस्ट हैं ये 5 हेल्दी फूड्स


By Ekta Sharma08, Aug 2023 05:14 PMnaidunia.com

वर्किंग लाइफ

प्रोफेशनल लाइफ और घरेलू जिम्मेदारियों को संभालते हुए अक्सर महिलाएं अपनी हेल्थ पर ध्यान नहीं देती हैं, जिससे उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

बेस्ट फूड्स

आज हम वर्किंग वुमन्स के लिए कुछ खास फूड्स लेकर आए हैं। जिन्हें आप फटाफट खुद ही बनाकर खा सकती हैं। ये आपके लिए हेल्दी भी होंगे।

दलिया

दलिया अधिकतर लोगों को पसंद होता है। इसमें हाई फाइबर, मिनरल और विटामिन मौजूद होता है। इसे आप नाश्ते में खाएंगे तो लंबे समय तक आपका पेट भरा रहेगा।

मसाला खिचड़ी

मसाला सब्जी खिचड़ी भी ट्राई कर सकती हैं। ये बहुत ही आसान और लाइट डिश होती है। इसे आप दाल, चावल और स्वादिष्ट मसालों के साथ तरह-तरह की सब्जियां मिलाकर बना सकते हैं।

सोया पुलाव

फटाफट कुछ डिनर में बनाने के लिए आप सोया पुलाव की रेसिपी ट्राई कर सकती हैं। ये केवल 15 मिनट में बन जाता है। इसमें भरपूर प्रोटीन होता है जिसे खाने से आपको एनर्जी भी मिलेगी।

फ्राइड राइस

शाम के नाश्ते में अगर फ्राइड राइस मिल जाए तो मजा ही आ जाता है। चावल में बीन्स, गाजर आदि सब्जियां मिलाकर आप बना सकती हैं। ये एक लाइट और टेस्टी शाम के नाश्ते की डिश है।

बिरयानी

अगर आपको फटाफट कुछ बनाकर खाना है तो चिकन प्रेमी इसमें राइस और कुछ खास मसाले मिलाकर बिरयानी बना सकते हैं। ये सामग्री और आसान तरीके से बनती है।

लिवर कैंसर के हो सकते हैं ये 2 कारण