बिना बीज के भी उगाए जा सकते हैं ये 5 पौधे


By Ekta Sharma29, Jun 2023 04:33 PMnaidunia.com

पसंदीदा पौधे

हवा को शुद्ध करने के साथ-साथ पौधे देखने में भी बहुत खूबसूरत लगते हैं। लेकिन कई बार लोगों को उनके पसंदीदा पौधों के बीज नहीं मिल पाते हैं।

बिना बीज के उगाएं

हम आपको पौधों को उगाने का बिल्कुल अलग तरीका बताने वाले हैं। इस तरीके की मदद से आपको कभी भी पौधों को उगाने के लिए बीज की जरूरत नहीं पड़ेगी।

पालक

मार्केट में जड़ों के साथ मिलने वाली पालक को लाकर आप घर पर आसानी से उगा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी तरह के बीज की जरूरत नहीं है।

टमाटर

टमाटर के अंदर से निकलने वाले बीज की मदद से भी टमाटर लगाया जा सकता है। इसके लिए आपको स्पेशल मार्केट से बीज खरीदने की जरूरत नहीं है।

एलोवेरा

एलोवेरा प्लांट भी बिना किसी बीज के उगाया जा सकता है। आपको बस इसे अच्छे से मिट्टी में दबाना होगा। इसके बाद कुछ दिन तक अच्छे से धूप लगाने पर पौधा खुद ब खुद उग जाएगा।

स्नेक प्लांट

स्नेक प्लांट उगाने के लिए भी किसी तरीके की बीज की जरूरत नहीं है। इसे लगाने के लिए बस इसके पत्ते के पिछले हिस्से को काट लेना है।इससे ये किसी भी रोशनी वाली जगह पर रखकर लगाया जा सकता है।

मनी प्लांट

मनी प्लांट को उगाने के लिए आपको किसी भी तरीके की बीज की जरूरत नहीं है। आप आसानी से पौधे को पानी या मिट्टी में केवल और केवल कटिंग की मदद से उगा सकते हैं।

नाश्ते में बनाएं सूजी की ये टेस्टी एंड हेल्दी डिशेज