ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले 5 टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। सूर्यकुमार यादव नए कप्तान बनाए गए हैं।
टीम में सारे खिलाड़ी वही हैं जो आयरलैंड दौरे पर टीम का हिस्सा थे। सिर्फ जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज में आराम दिया गया है।
हालांकि, यह सवाल कप्तानी का नहीं बल्कि, उन 6 खिलाड़ियों पर है जो टीम में शामिल नहीं किए गए हैं। भारतीय सेलेक्टर्स ने साफ मना कर दिया है।
ऐसा लग रहा है कि सेलेक्टर्स ने यह मान लिया है कि उनका करियर अब खत्म हो चुका है। वैसे इस बात को लेकर कोई दावा नहीं किया जा सकता है।
यदि आप सोच रहे होंगे कि वो 6 खिलाड़ी हैं? कौन तो आइए जानते हैं। संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा और दीपक चाहर।
यदि आप सोच रहे होंगे कि वो 6 खिलाड़ी हैं? कौन तो आइए जानते हैं। संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा और दीपक चाहर।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम चुनते समय यह लगा की ये सही नहीं होंगे। हालांकि, ऐसा भी नहीं है कि इनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा हो।
इस बात पर पूरा अंदाजा लगाया जा रहा था कि संजू सैमसन इस सीरीज में टीम का हिस्सा जरुर होंगे। लेकिन, यह पूरी तरह से खारिज हो गया।
हालांकि, संजू सैमसन ने बीते 8 पारियों में कुल 2 हाफ सेंचुरी भी लगाई है जिसके कारण यह उम्मीद लगाई जा रही थी। उनका करियर औसत भी अच्छा है।