इंडियन प्रीमियर लीग में ऑलराउंडर का दबदबा शुरू से ही रहा है। जल्द ही 2024 का आईपीएल संस्करण शुरू होने वाला है, जहां कई ऑल राउंडर तबाही मचा सकते हैं।
आंद्रे रसेल की काबिलियत पर किसी को भी शक नहीं है। वो एक खतरनाक खिलाड़ी हैं जो अपने बल्ले और गेंद से कभी भी मैच पलट सकते हैं।
सीएसके के लिए खेलने वाले शिवम दुबे का फॉर्म इस समय लाजवाब रहा है। पिछले साल भी उन्होंने कई अहम पारियां खेली थी। साल 2024 का आईपीएल उनके लिए यादगार हो सकता है।
हार्दिक पांड्या एक बार फिर अपने पुराने घर मुंबई इंडियंस में वापस आ चुके हैं और इस बार वो कप्तानी भी करेंगे। उनका बल्ला और गेंद आईपीएल में खूब बोलता है।
कैमरून ग्रीन ऑस्ट्रेलिया के शानदार ऑल राउंडर हैं जो पिछले साल मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे। इस बार वो आरसीबी की टीम में हैं और अपना जलवा बिखेर सकते हैं।
ग्लेन मैक्सवेल एक ऐसे घातक बल्लेबाज हैं जो अकेले दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। उनकी गेंदबाजी भी आईपीएल में शानदार रहती है।
रविंद्र जडेजा ने कई मैचों में सीएसके के लिए गेंद और बल्ले से मैच जिताऊ पारी खेली है। इस बार भी फैंस की नजर रविंद्र जडेजा के ऊपर जरूर होगी।
कायल मेयर्स का बल्ला पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जेंट्स के लिए खूब गरजा था। इस बार भी वो गेंद और बल्ले से तूफान ला सकते हैं।