Spiritual : सुख-समृद्धि के लिए रखें गुरुवार का व्रत, करें बृहस्पति की पूजा
By Hemant Upadhyay
2022-12-20, 21:33 IST
naidunia.com
धन और विद्या का लाभ होता है
पुराणों में कहा गया है कि देव गुरु बृहस्पति की पूजा से धन और विद्या का लाभ होता है।
पीड़ा से मुक्ति देते हैं बृहस्पति
विधि विधान से व्रत रखने से हर तरह की पीड़ा से मुक्ति मिलती है। बृहस्पति को बुद्धि का कारक माना जाता है।
सुख की होती है प्राप्ति
देव गुरु बृहस्पति की पूजा और व्रत रखने से सुख की प्राप्ति होती है। नियमानुसार ही व्रत रखना चाहिये। इससे मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
मिलता है संतान सुख
प्राचीन ग्रंथों में उल्लेख है कि बृहस्पतिवार का व्रत करने और कथा सुनने से संतानहीनों को संतान की प्राप्ति होती है।
विवाह के बनते हैं योग
देव गुरु बृहस्पति की पूजा और व्रत रखने से उन लोगों का विवाह हो जाता है जिनके विवाह मे किसी तरह की अड़चनें आ रही हों।
कुंडली का गुरु ग्रह दोष होता है दूर
ज्योतिषियों का कहना है बृहस्पति का पूजन और व्रत रखने से कुंडली से गुरु ग्रह दोष दूर हो जाता है।
यह भी है नियम
पंडितों का कहना है कि बृहस्पति का व्रत 16 गुरुवार तक लगातार करके 17 वें गुरुवार को इसका उद्यापन करना चाहिये।
New Year 2023: छत्तीसगढ़ कोरबा के प्रकृति की गोद में नए साल का उठाएं लुत्फ
Read More