काजल से जुड़े ये ज्योतिष उपाय बुरी नजर के प्रभाव से बचाएं, किस्मत चमक जाए


By Ravindra Soni2023-04-15, 08:00 ISTnaidunia.com

बच्चे को नजर दोष से बचाए

अगर आपके बच्चे को भी जल्दी नजर लग जाती है तो उसकी आंखों के साथ-साथ उसकी हथेलियों व पैरों के तलवो में भी काजल का टीका लगाए। कान के पीछे भी टीका लगा सकती हैं।

नकारात्मक ऊर्जा दूर करे

आपके घर में अशांति का वास हो गया या घर में क्लेश रहता हो तो आप एक जटा वाला नारियल लेकर उसको लाल या काले कपड़े में लपेट दें। इस पर काजल से 21 बिंदिया बनाकर नदी में बहा दें। चीजें सुधर जाएंगी।

शत्रुओं से मुक्ति के लिए

चांदी से बने पांच छोटे सांप बनवाकर उन्हें 21 दिन तक काजल लगाएं। जहां आप सोते हैं उस बिस्तर के नीचे उसे रखें। कहते हैं कि ऐसा करने से दुश्मनों से छुटकारा मिलता है।

व्यापार या नौकरी के लिए

पांच ग्राम काजल लेकर उसे शनिवार के दिन मिट्टी के नीचे दबा दें। यह करने के बाद पीछे मुड़कर ना देखें। जल्द ही शुभ समाचार मिलेगा।

शनि दोष से मुक्ति

जिस पर शनि की साढ़े साती या ढैय्या चल रही हो, शनिवार को एक कांच की शीशी में काजल डालकर उसके सिर से पैर तक नौ बार उतारें। इसके बाद इसे सुनसान जमीन में गाढ़ दें। इससे शनि का अशुभ प्रभाव कम होगा।

गूलर के फूल का काजल

अगर आप गूलर के फूल का काजल बना कर लगाएं तो इससे आपकी धन संबंधी परेशानियां दूर हो जाएंगी। यह उपाय किसी शुभ नक्षत्र-योग में करना उत्तम है।

पीपल पर इस तरह चढ़ाएं जल, दूर होगा शनि-दोष