ये बॉलीवुड सितारे नहीं लगाते अपने नाम के आगे सरनेम


By Ekta Sharma23, Aug 2023 05:02 PMnaidunia.com

बाॅलीवुड स्टार्स

बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिनकी पहचान उनका सरनेम ही है। वहीं कुछ ऐसे सेलेब्स भी हैं, जो अपने नाम के साथ कोई भी सरनेम लगाना नहीं पसंद करते।

नहीं लगाते अपना सरनेम

आज हम आपके लिए उन सितारों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो अपनी पहचान के लिए अपने सरनेम को नाम से बिल्कुल अलग रखते हैं।

काजोल

महज 16 की उम्र में बिना सरनेम के साथ काजोल ने इंडस्ट्री में कदम रखा था। फिर अजय देवगन के साथ शादी करने के बाद भी काजोल ने कभी देवगन सरनेम को अपनी पहचान का हिस्सा नहीं बनाया।

तबू

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा तबू भी अपने नाम के साथ सरनेम लगाना पसंद नहीं करती हैं।एक्ट्रेस का पूरा नाम तबस्सुम हाशमी है। फिल्मों में आने से पहले एक्ट्रेस ने अपना नाम तबू रख लिया था।

धर्मेंद्र

हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर का पूरा नाम धर्मेंद्र सिंह देओल है। फिल्मों में आने के बाद उनका पहला नाम सबसे ज्यादा लोगों की जुबां पर चढ़ गया।

रेखा

दिग्गज एक्ट्रेस रेखा ने कभी भी किसी सरनेम को अपने नाम के साथ नहीं जोड़ा है। रिपोर्ट्स की मानें तो रेखा का पूरा नाम भानुरेखा गणेशन है। जिसे एक्ट्रेस ने छोटा करके रेखा रखा है।

वैजयंतीमाला

रिपोर्ट्स की मानें तो दिग्गज एक्ट्रेस वैजयंतीमाला का पूरा नाम वैजयंतीमाला रमन है। कहा जाता है कि एक्ट्रेस का पूरा नाम काफी लंबा था, इसलिए उन्होंने कभी सरनेम का इस्तेमाल नहीं किया।

इन वुमन सेंट्रिक फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर की अच्छी कमाई