प्रकृति को स्वच्छ और सुंदर बनाते हैं ये फूल


By Farhan Khan26, Feb 2023 06:06 PMnaidunia.com

फूल

प्रकृति की ओर से फूलों का संसार अद्भुत और सुखद है।

अलग महत्व

अलग-अलग मौसम में अलग-अलग तरह के फूलों का अपना अलग महत्व है।

चम्पा के फूल

मंद खुशबू से सुसज्जित चम्पा के फूल हल्के सफेद और पीले रंग लिए होते हैं, जो सामान्यत पूजा में उपयोग किए जाते हैं।

वातावरण शुद्ध

यह वातावरण शुद्ध करने के लिहाज से उपयोगी माना जाता है।

पारिजात के फूल

पारिजात के फूलों को हरसिंगार और शैफालिका भी कहा जाता है। ये फूल जीवन में खुशियां की बहार लाते हैं।

सुकूनदायक

परिजात के फूल सिर्फ रात में ही खिलते हैं। इसकी खुशबू से दिनभर कमरे का वातावरण सुकूनदायक बना रहता है।

रातरानी के फूल

रातरानी के फूल को चांदनी के फूल के नाम से भी जाना जाता है। इस फूल की महक काफी दूर तक जाती है।

सुकूनभरी नींद

रातरानी के फूलों को रात में ही घर की टेबल पर सजे गुलदस्ते में लगाने से सुकूनभरी नींद ली जा सकती है।

रजनीगंध के फूल

रजनीगंधा के फूल तीन तरह के होते हैं। इनके फूलों का इस्तेमाल सामान्यत माला और गुलदस्तों को सजाने के लिए किया जाता है।

गठिया के दर्द में गुणकारी है हल्दी, जानिए