कम करने की जगह वजन बढ़ा देते हैं ये फल


By Ekta Sharma14, Sep 2023 05:04 PMnaidunia.com

वजन कंट्रोल

आजकल लोग वजन कंट्रोल करने के लिए डाइट का खास ख्याल रखते हैं, तो वहीं कुछ लोग हेवी एक्सरसाइज करते हैं और अपने वजन पर नियंत्रण रखते हैं।

डाइट से हटाएं ये फल

हालांकि वजन कम करने के लिए फलों को खाने की सलाह दी जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं, कुछ फल वजन को बढ़ा भी सकते हैं।

एवोकाडो

एवोकाडो में कैलोरी की मात्रा काफी अधिक होती है। यह फल हेल्दी फैट का अच्छा स्रोत है। अगर आप वजन कम करना चाहते हैं, तो डाइट में इस फल को कम मात्रा में शामिल करें।

ड्राई फ्रूट्स

कुछ ड्राई फ्रूट्स वजन को बढ़ाते हैं। जैसे-किशमिश आलूबुखारा में कैलोरी की मात्रा अधिक होती है। वेट लॉस डाइट में इन ड्राई फ्रूट्स को सीमित मात्रा में ही खाना अच्छा ऑप्शन है।

केला

केला पाचन के लिए बहुत ही लाभदायक माना जाता है। यह कैलोरी से भरपूर होता है। अगर आप रोजाना अधिक मात्रा में केले खाते हैं, तो इससे वजन बढ़ सकता है।

आम

फलों के राजा आम में मौजूद कैलोरी तेजी से वजन बढ़ा सकती है। इसलिए जिन लोगों को मोटापे की समस्या है, उन्हें इस फल को खाने से बचना चाहिए।

नारियल

नारियल नारियल पानी पीने के कई फायदे हैं। इसका गूदा भी सेहत के लिहाज से अच्छा माना जाता है, लेकिन इसमें कैलोरी और कार्बोहाइड्रेट की मात्रा अधिक होती है। लेकिन इससे आपका वजन बढ़ सकता है।

Ayurvedic Tips: पाचन शक्ति बढ़ाने के लिए इन हर्ब्स का करें इस्‍तेमाल