हल्दी से होने वाले टोटके के बारे में जानें


By Prakhar Pandey2023-03-18, 13:50 ISTnaidunia.com

बरकत

आइए जानते हैं हल्दी से जुड़े कुछ ऐसे टोटके के बारे में जिनसे घर में आएगी बरकत।

सरल उपाय

सुबह नहाने से पहले पानी में एक चुटकी हल्दी मिलाकर स्नान करने से आपका ब्रहस्पति ग्रह मजबूत होगा और शुभ फल प्राप्त होंगे। ऐसा करने से आपके ऊपर सदैव भगवान विष्णु की कृपा बनी रहेगी।

सुख समृद्धि

घर में सुख समृद्धि के लिए अपने सभी कामों से खाली होने के बाद हरें रंग का ड्रेस पहनकर गाय को हरी घास में हल्दी लगाकर खाने को दे। इससे भगवान गणेश की कृपा प्राप्त होती हैं।

सफलता

सफलता के लिए जातक हल्दी को सूखे आटे में मिलाकर गाय को प्रतिदिन खिलाने से भाग्य का साथ मिलता हैं। हिंदू धर्म शास्त्रों में गाय को पवित्र और पूजनीय माना गया हैं।

पूजा में हल्दी का उपयोग

हल्दी की पांच गांठें श्री गणाधिपतये नमः मंत्र का उच्चाकरण करते हुए भगवान गणेश को चढ़ाने से और 108 दूर्वा पर गीली हल्दी लगाकर श्री गजवकत्रम नमो नमः का जाप कर अर्पित करें। इससे आपको जल्द प्रमोशन मिलेगा।

बृहस्पति होगा मजबूत

बृहस्पति मजबूत करने के लिए आप पूजा के समय कलाई या गर्दन में हल्दी का टीका लगाए इससे बृहस्पति और वाणी में मजबूती आती है। हल्दी का दान से कई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां से निजात भी मिलता हैं।

विवाह में प्रयोग

विवाह में द्वारपूजा के दौरान माथे पर हल्दी का तिलक लगाने से विवाह संबंधी कार्यों में सफलता मिलती है और ऐसा करना शुभ माना जाता हैं।

बुरे सपने में सहयोगी

रात को सोते समय हल्दी की गांठ पर मौली लपेट कर सिरहाने रखाने से बुरे सपने नहीं आते। वहीं सूर्य को जल में हल्दी मिलाकर चढ़ाने से कन्या की शादी मनचाहे वर से होती है।

नोट

यह जानकारी हमें सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से मिली हैं। हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।

धर्म और अध्यातम से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ

गर्मी की छुट्टियां बिताने के लिए बेस्ट हैं एमपी के ये टूरिस्ट प्लेस