मौसम में बदलाव के कारण कई बार पसीना और ऑयल निकलने से त्वचा चिपचिपी भी हो जाती है और इस कारण से स्किन पोर्स ब्लॉक हो जाते हैं।
पसीने और ऑयली स्किन के कारण चेहरे पर कील और मुंहासे हो जाते हैं। ऐसे में ये हर्ब्स स्किन के लिए फायदेमंद हो सकती है।
हल्दी में भी एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। यह पिगमेंटेशन की समस्या को दूर करती है। स्किन डिटॉक्सिफाई होती है।
धनिया स्किन को डिटॉक्सिफाई करने में मददगार होता है। धनिया में एंटीऑक्सीडेंट तत्व पाया जाता है, जो त्वचा पर फ्री रेडिकल्स के असर को कम करते हैं।
एलोवेरा में कूलिंग प्रॉपर्टी होती है। यह सनबर्न, टैनिंग, जलन, रैशेज और रेडनेस की समस्या को कम करता है। स्किन डैमेज को एलोवेरा तेजी से रिकवर करता है।
चंदन में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो सनबर्न, एक्ने, पिंपल्स जैसी स्थिति में राहत देता है। चंदन को पानी और गुलाब जल के साथ मिलाकर इस्तेमाल करना चाहिए।