स्किन डिटॉक्स करने में मदद करती है ये हर्ब्स


By Sandeep Chourey05, Oct 2023 03:21 PMnaidunia.com

मौसम का असर

मौसम में बदलाव के कारण कई बार पसीना और ऑयल निकलने से त्वचा चिपचिपी भी हो जाती है और इस कारण से स्किन पोर्स ब्लॉक हो जाते हैं।

कील मुहांसे

पसीने और ऑयली स्किन के कारण चेहरे पर कील और मुंहासे हो जाते हैं। ऐसे में ये हर्ब्स स्किन के लिए फायदेमंद हो सकती है।

हल्दी

हल्दी में भी एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। यह पिगमेंटेशन की समस्या को दूर करती है। स्किन डिटॉक्सिफाई होती है।

धनिया

धनिया स्किन को डिटॉक्सिफाई करने में मददगार होता है। धनिया में एंटीऑक्सीडेंट तत्व पाया जाता है, जो त्वचा पर फ्री रेडिकल्स के असर को कम करते हैं।

एलोवेरा

एलोवेरा में कूलिंग प्रॉपर्टी होती है। यह सनबर्न, टैनिंग, जलन, रैशेज और रेडनेस की समस्या को कम करता है। स्किन डैमेज को एलोवेरा तेजी से रिकवर करता है।

चंदन

चंदन में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो सनबर्न, एक्ने, पिंपल्स जैसी स्थिति में राहत देता है। चंदन को पानी और गुलाब जल के साथ मिलाकर इस्तेमाल करना चाहिए।

दिल को तंदुरुस्त रखती है ब्लैक टी, जानें इसके अन्य फायदे