डार्क सर्कल्स से छुटकारा दिलाएंगे ये घरेलू नुस्खे


By Arbaaj2023-05-20, 11:53 ISTnaidunia.com

डार्क सर्कल

अक्सर आपने देखा होगा कि लोगों के आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स हो जाते है जो पूरे चेहरे की खूबसूरती को खत्म कर देती है।

क्यों होता है

हेल्थ विशेषज्ञों की मानें तो लोगों को डार्क सर्कल्स की समस्या अधिक तनाव लेने या पूरी नींद नहीं लेने के कारण होती हैं।

संतरे का नुस्खा

संतरे के छिलके को अच्छी तरह सुखाकर उसका पाउडर बनाएं और उसमें गुलाब जल मिलाकर आंखों के नीचे लगाएं। ऐसा करने से जल्द ही डार्क सर्कल्स खत्म होते हैं।

दूध का नुस्खा

दूध भी कालेपन को हटाने में मददगार होता है। कच्चे दूध को कॉटन के कपड़े की मदद से आंखें के नीचे लगाएं। ये उपाय दिन में कई बार करें।

आलू का नुस्खा

आलू के छिलके में नींबू के चंद बूंद मिलाकर भी आंखों के नीचे लगाने से कालापन जल्द ही दूर होता है।

टमाटर का नुस्खा

आंखों के नीचे में डार्क सर्कल्स हटाने के लिए टमाटर का नुस्खा रामबाण होता है। टमाटर में नींबू के रस को मिलकर लगाएं डार्क सर्कल्स से जल्द राहत मिलेगा।

गुलाब जल

डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए गुलाब जल को 10-15 मिनट के लिए आंखों के नीचे लगाएं।

लाइफस्टाइल की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

वजन घटाने के लिए इन चीजों को न छोड़े