वैदिक ज्योतिष में कुंडली का खास महत्व माना जाता है। यदि आपकी कुडली में किसी तरह का कोई दोष होता है तो आपको जीवन से जुड़ी कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
ज्योतिष शास् में बताया गया है कि जेल जाने की प्रक्रिया का भी व्यक्ति की कुंडली से पता चल सकता है। दरअसल, कुछ ग्रहों की अशुभ स्थिति की वजह से जेल जाने के योग बनते हैं।
कुंडली में मौजूद कुछ ग्रहों को अशुभ माना जाता है। इनके प्रबाव से व्यक्ति को जेल जाना पड़ सकता है या फिर मुकदमे का सामना करना पड़ सकता है।
धार्मिक मान्यता के अनुसार, शनि को न्याय व कानून का स्वामी माना जाता है। इस वजह से शनि का शांत रखना बेहद जरूरी होता है।
कुंडली के आठवें ग्रह का सीधा संबंध शनि व मंगल ग्रह से होता है। यदि इस भाव में राहु प्रवेश करता है तो आपको कई परेशानी हो सकती है।
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो जिस व्यक्ति की कुंडली में मंगल, शनि और राहु की युति बनती है तो उसके जेल जाने के योग ज्यादा बढ़ जाते हैं।
यदि आप कुंडली के अशुभ ग्रहों के प्रबाव को कम करना चाहते हैं तो नियमित तौर पर सूर्य को जल अर्पित करें। ऐसा करने से कुंडली में ग्रहों की स्थिति मजबूत बन सकती है।
यहां दी गई जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यता पर आधारित है। इसके जरिए हमारी तरफ से किसी तरह का कोई दावा नहीं किया जा रहा है।
यहां हमने जाना कि कुंडली के किस दोष की वजह से जेल जाना पड़ सकता है। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ