किसी भी रिश्ते को खुशहाल बनाए रखने के लिए साथ में समय बिताना बेहद जरूरी है। ऐसे में अक्सर समय न देने की वजह से रिश्तों में दूरियां आनी शुरू हो जाती है।
झूठ किसी भी रिश्ते के लिए सबसे खतरनाक माना गया है। इससे आप न सिर्फ अपने पार्टनर का विश्वास खो सकते हैं, बल्कि सच सामने आने पर स्थिति ज्यादा बिगड़ सकती है।
अक्सर लड़ाई-झगड़े के दौरान लोग गुस्से में एक-दूसरे को अपशब्द कह देते हैं। कभी-कभी तो हिंसा तक हो जाती है। आपका यह बर्ताव पार्टनर को आपसे दूर कर सकता है।
अगर आप किसी रिश्ते में हैं, तो उसमें वफादारी बेहद जरूरी है। लेकिन जब आपके पार्टनर को इस बात का एहसास होता है कि आप उसे धोखा दे रहे हैं, तो दूरियां बढ़ना लाजिमी है।
रिश्तों में अक्सर कोई न कोई छोटी-मोटी परेशानियां बनी रहती हैं। ऐसे में आप उन मुद्दों या परेशानियों को सुलझाने के बजाय टालने की कोशिश करते रहेंगे, तो इसका असर रिश्ते पर पड़ने लगेगा।
किसी भी रिश्ते की नींव सच से रखी जाती है, ऐसे में झूठ बोलने से आपका रिश्ता कमजोर हो सकता है। इसके अलावा अपने पार्टनर से बातें छिपाना भी आपके रिश्ते में दरार ला सकता है।