ये टेलीविजन स्टार्स रील से बने रियल लाइफ पार्टनर


By Ekta Sharma27, Aug 2023 04:34 PMnaidunia.com

रियल लाइफ कपल

टेलीविजन इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारें हैं, जिन्होंने एक ही शो में काम किया, फिर दोस्ती हुई और फिर प्यार। ऐसे ये स्टार्स रील से रियल लाइफ पार्टनर बन गए।

रवि और सरगुन

पॉपुलर कपल रवि दुबे और सरगुन मेहता की लव स्टोरी सीरियल करोल बाग के सेट से हुई थी। यहीं दोनों की दोस्ती हुई फिर प्यार। कपल ने साल 2013 में शादी की थी।

रुबीना और अभिनव

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने एक साथ सीरियल छोटी बहू में काम किया है। जब रुबीना और अभिनव मिले, तब एक्टर रुबीना पर दिल हार बैठे थे। साल 2018 में दोनों ने शादी की।

नील और ऐश्वर्या

गुम है किसी के प्यार में फेम नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के ऑनस्क्रीन रोमांस को खूब पसंद किया गया है। सेट पर ही दोनों के प्यार की शुरुआत हुई। कपल ने साल 2021 में शादी की थी।

गुरमीत और देबिना

रामायण सीरियल में राम-सीता के किरदार में नजर आए। गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने साल 2009 में गुपचुप शादी रचाई थी और साल 2022 में गुरमीत-देबिना दो बेटियों के पेरेंट्स बने।

विवेक और दिव्यांका

ये हैं मोहब्बतें फेम दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया की मुलाकात सीरियल के सेट पर हुई और वहीं दोनों का प्यार परवान चढ़ा। कपल ने साल 2016 में शादी की थी।

दीपिका और शोएब

दीपिका कक्कड़ और शोएब की मुलाकात ससुराल सिमर का के सेट पर हुई थी। कुछ समय डेट करने के बाद शोएब और दीपिका ने साल 2018 में शादी कर ली। हाल ही में कपल एक बेटे के पैरेंट्स बने हैं।

आयुष्मान खुराना की बॉक्स ऑफिस पर पिटी ये फिल्में